कुछ मुझसे ही जाने-अनजाने खता हो गयी ए मेरे चाँद।
वर्ना मिलने की तो तुझमें भी कम न थी बेकरारी ए मेरे चांद।।
खैर चल छोड़ ये तो हुई अब पुरानी बात।
होगा दीदार तेरा जल्दी ही ए मेरे चांद।।
तेरे आंचल ला के भर दूंगा देखना बेहिसाब प्यार इस बार।
कसम से खफा ना होना ये जुबां मेरी रही ए मेरे चांद।।
ये दुनिया भी मतुमइन*होगी जान ले तब तेरे मेरे इश्क से।*भरोसा
हर जगह बात बस हमारी ही छिड़ेगी ए मेरे चांद।।
प्यार में थोड़ी इंतजारी से मिलने की बात कुछ और है यार।
जिस्म,रूह उस्ताद सब हैं पलकें बिछाती ए मेरे चांद।।
@नलिन#उस्ताद
I am an Astrologer,Amateur Singer,Poet n Writer. Interests are Spirituality, Meditation,Classical Music and Hindi Literature.
Saturday, 7 September 2019
गजल-228 चन्द्रयान -2
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment