श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत बधाई
卐卐卐卐ॐॐॐॐॐ卐卐卐卐
राधारानी जो आकर मेरे उर में बसी है।
कबसे श्रीकृष्ण का वो पथ देख रही है।।
बेचैन है प्यारे से अपने मिलने की खातिर।
आते नहीं तो बेचारी बड़ा कुम्हला रही है।।
प्रीत में कमी है यही सोच के बार-बार वो।
जैसे-तैसे खुद को ही ढांढस बंधा रही है।।
यूँ आयेंगे मोहन कभी ना कभी तो उसके।
मगर राधा भोली-भाली जल्दी मचा रही है।। द्वापर की राधा सा हाय कहाँ भाग्य मेरा।
यही सोच के मन में बस कसमसा रही है।।भ्रमर सा मन ये टिकता कहां एक पल को।
पाने को सुगन्ध उसकी ये तो मचल रही है।।
सुन लो जरा नटवर ये प्रार्थना है तुमसे मेरी।
वरना ये तो मेरा भी जीना दूभर कर रही है।।
@नलिन#तारकेश
I am an Astrologer,Amateur Singer,Poet n Writer. Interests are Spirituality, Meditation,Classical Music and Hindi Literature.
Saturday, 24 August 2019
कृष्ण जन्मोत्सव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment