Monday 21 April 2014

मेरे साईं तू मेरा 



सगुण हो या निर्गुण
स्थूल हो या सूक्ष्म
ससीम हो या अनंत
हर जड़ या जीव
चर या अचर
चेतन या अचेतन
सृष्टि में हमारी
या उससे भी परे
सबमें है तू विराजित
इसलिए जगत या उससे परे
कहाँ है कुछ विभाजित
ये मेरा मैं भी
जिसे मैं अपना मानता हूँ
ज़रा भी नहीं है मेरा
तो ढूँढना है किसे
भूलाना है किसे
चाहना है किसे
ठुकराना है किसे
सब रूप में है तू
सब रंग में है तू
या तुझसे ही हैं
सब रूप, सब रंग
तो क्यों रहे
भला कोई भी
गिला या कि शिकवा
तू अगर है किसी का
या की निर्विकार भोला
तो भी तो है
तू मेरा
जितना उसका
उतना मेरा
हर रूप में मेरा
हर रंग में मेरा
मेरे साईं तू मेरा।







No comments:

Post a Comment