Saturday, 23 September 2023

593: राधा अष्टमी नन्दा अष्टमी की हार्दिक बधाई

राधा अष्टमी एवं नन्दा अष्टमी की बहुत बहुत बधाई। 
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐

पदचाप से जो नूपुर छनछनाते हैं लाड़ली ज्यू के।
भक्ति सौभाग्य द्वार वो खोलते हैं लाड़ली ज्यू के।।

कृष्ण-कृष्ण रटते तो सभी भक्त सुबह शाम मगर।
बगैर अनुशंसा कृपा कहाँ करते हैं लाड़ली ज्यू के।।

हंसी-ठिठोली कितनी भी करते हों बात-बात पर चाहे।
रूठ जाएं तो त्वरित श्रीचरण दबाते हैं लाडली ज्यू के।।

राधारानी हैं हमारी तो बड़ी कोमल,माखन-मिश्री जैसी। 
तभी कृष्ण,षटरस लुभाते कहाँ,आगे हैं लाडली ज्यू के।।

राधा जी हैं धारा,वस्तुतः निर्मल भक्ति की साक्षात प्रतिमूर्ति। 
"उस्ताद" तभी कान्हा,रीझ भक्तों पर जाते,हैं लाड़ली ज्यू के।।

नलिनतारकेश@उस्ताद

No comments:

Post a Comment