Wednesday, 10 April 2019

जब तुम मिलोगे


जब तुम मिलोगे
तो कुछ ना कहेंगे
क्योंकि कहने से
कहां शब्द भी
बयां कर पाते हैं
पूरी हकीकत
और अगर
कहीं सफल हो भी जाएं
तो भी जरूरी नहीं
अर्थ वो वैसा ही
दिल में तुम्हारे
उतार पाएंगे
अतः मौन ही रहेंगे
दो दिलों को
बस धड़कने देंगे।।

No comments:

Post a Comment