इश्क में तेरे अब ये मुकाम आ गया है।
जुबां हर सांस तेरा नाम आ गया है।।
सुबह है या शाम किसको भला होश है।
निगाहों में तेरा जबसे चेहरा आ गया है।।
तसव्वुर की बात नहीं हकीकत में।
मुझे आज तेरा पैगाम आ गया है।।
दुआ कबूल हुई जब इतनी जल्दी।
हाथों में लगा भरा जाम आ गया है।।
हैं कदम अपने सातवें आसमान आज तो। लबालब प्यार का जो कलाम आ गया है।। दिखी जो तस्वीर दिले आईने में उनकी।
तबीयत को अपने आराम आ गया है।। "उस्ताद"चिराग ये अपना बेखौफ बुझ रहा।
नूरे सवाब का जो इसका ईनाम आ गया है।।
I am an Astrologer,Amateur Singer,Poet n Writer. Interests are Spirituality, Meditation,Classical Music and Hindi Literature.
Sunday, 21 April 2019
124-गजल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment