Tuesday, 14 November 2017

बाल दिवस पर

बाल दिवस पर सभी को बधाई देते हुए गुलाटी मारती हुई एक ग़ज़ल:
----------------
अपने भीतर बच्चे को जगाते रहिए
खुद को भी लोरियां सुनाते रहिए।

कागज की कश्ती बरसात में तैराकर 
सैर में बचपन की जाते रहिए।

चूं-चूं करते परिंदों का मधुर कलरव
साथ हॅस बोल गुनगुनाते रहिए।

कैरम,ताश,पतंग,कंचे,लूडो कुछ भी
पुराने शौक खुद को खिलाते रहिए।

हंसी-ठट्टा,वही मौज-मस्ती,छीना-झपटी
बच्चे बन आप ही इतराते रहिए।

गुलाटी मार,नाज-नखरा दिखाकर कभी
धींगामुश्ती,धूप-बरसात दिखाते रहिए।

"उस्ताद"बहुत आलिम बन क्या करोगे
हरकतें बचकानी दोहराते रहिए।

@नलिन #उस्ताद

No comments:

Post a Comment