Wednesday, 21 August 2024

कविता: एक दर्शन

दूर-दूर तक घूम के आया, यूं इस सारे निस्सार जगत को।
क्या अच्छा न होता,जो थोड़ा पढ़ लेता,मैं अपने मन को।।

स्वप्न देखना सुखद बहुत है,पर किंचित कुछ आधार तो हो।
सघन लहरों सी जीवन सरिता में,एक अदद पतवार तो हो।।

बहुत पढ़ा,बहुत लिखा,पर छू न पाया एक भी मन को।
जो अन्तर्मन उतार मैं लेता,छू पाता फिर सबके मन को।।

कर्म प्रधान विश्व है सारा,ये हमने,तुमने,सबने माना सही हो।
लेकिन जो न मानें पूर्वजन्म तो,ये सिद्ध भला फिर कैसे हो।।

जगत स्वरूप है अपना ही,जैसे छवि दिखलाता दर्पण हो।
विषय दुरूह,पर सरल भी उतना,जो हरि से तार जुड़ा हो।।

नलिन "तारकेश"

No comments:

Post a Comment