Tuesday, 25 June 2024

कौतुक प्रिय बाल गोपाल हमारे

कौतुक प्रिय बाल गोपाल हमारे, करते हैं कौतुक देखो सदा।
देख-देख क्रीडा हम सब उनकी भौंचक बस ले रहे बलईयां।।

कभी घुमाते नयनों को तो कभी छुपाएं पड़ें उनको हाथों से।
हंसने के तो बहुत भाव लेत हैं, हां यदा-कदा दिखा देते दतियां।।

घर बैठे मनोरंजन होए रहा भला और हमें क्या चाहिए भईया।
इनकी विलक्षण लीला देख-देख हम तो निहाल हो रहे दईया।।
🥰🥰🥰🥳
नलिन "उस्ताद"

No comments:

Post a Comment