Tuesday, 3 July 2018

उजड़ गई @सुषमा बर्बाद हो गया चमन

उजड़ गई @सुषमा बर्बाद हो गया चमन।
कटे दरख्त तो बियाबान हो गया चमन।।

ये कैसी अहद-ए-वफा निभाई तूने।
रोने को बड़ा मजबूर हो गया चमन।।

बात छेड़ी ही आज तूने ऐसी।
देखो लाज से दोहरा हो गया चमन।।

हमने तो सोचा था आयेगी बहार अब यहां। आंधी से मगर पूरा तहस-नहस हो गया चमन।।

झूठे मक्कारों का ही तो दबदबा है आजकल। पशोपेश"उस्ताद"खुदा कैसा हो गया चमन।।

@नलिन #उस्ताद

No comments:

Post a Comment