Monday, 11 December 2017

शागिदॆ तू अपना बना ले मुझे

अपने ऑचल में तू छुपा ले मुझे।
चौखट पर जरा अपनी झुका ले मुझे।।

तेरे रहमो करम पर चलती है दुनिया।हकीकत से इस रूबरू करा दे मुझे।।

बहुत शिद्दत से तेरी तलाश में हूॅ यारब।
आईने दिल अपनी तस्वीर दिखा दे मुझे।।

इबादत से भला हांसिल क्या नहीं होता।
भटका हूॅ बहुत राह दिखा दे मुझे।।

"उस्ताद"तो बहुत हैं दुनिया में मगर।
शागिदॆ अब तू अपना बना ले मुझे।।

@नलिन #उस्ताद

No comments:

Post a Comment