Thursday, 17 July 2014

लघुकथा -11

सोशल -कांटेक्ट
लेकिन इस बच्चे को आप यहाँ से क्यों निकल रहे हैं?प्रधानाचार्य ने कातर भाव बच्चे के पिता से पूछा। दरअसल बच्चे का सदैव मेरिट-लिस्ट में नाम आता था।  बच्चे के पिता ने कहा ,सर मेरा ट्रांसफर हो गया है। अब बच्चा तो परिवार के साथ ही रहना चाहिए। हालाँकि मैं स्वयं भी नहीं चाहता क्योंकि जहाँ ट्रांसफर हो रहा है वहां कोई अच्छा कान्वेंट-कॉलेज भी नहीं है,इतना नामी-गिरामी। अरे!आप क्यों परेशान होते हैं मिस्टर शुक्ला। आपका ट्रांसफर तो हम चुटकियों में रुकवा देंगे। इतने सोशल-कांटेक्ट तो हमें अपने कॉलेज की प्रतिष्ठा की खातिर बनाये रखने पड़ते ही हैं। हाँ,जरा बताइये तो अपना डिपार्टमेंट  ……  

No comments:

Post a Comment