Thursday, 22 June 2023

543:- ग़ज़ल: आँखों की कश्ती

हर तरफ हो खुशियों का कारोबार तो कैसा रहे।
बहे हर तरफ बस प्यार का खुमार तो कैसा रहे।।

जुबानी जंग बार-बार करने से कहो क्या फायदा।
मुकाबला चलो हो ही जाए आरपार तो कैसा रहे।।

बहुत उठा चुके नाज ओ नखरे हम तुम्हारे जानेमन।
मोहब्बत का अब कर भी दो इजहार तो कैसा रहे।।

टकराई बेसाख्ता कश्ती आँखों की इश्क की झील में। लफ्जों की चल ही न पाए मगर पतवार तो कैसा रहे।।

इत्र लगा मुगालते में किसी को "उस्ताद" क्या डालना। महक शख्सियत ही अपनी करे इश्तिहार तो कैसा रहे।।

नलिनतारकेश @उस्ताद

No comments:

Post a Comment