Thursday, 15 June 2023

15 जून बाबा का कैंची-धाम

बाबा का प्रसाद पाकर भक्त सभी निहाल हो रहे।
दसों दिशा जय हो कैंची-धाम जयकारे हैं गूंज रहे।।
दिन 15 जून विशेष जानकर लाखों भक्त आ रहे।
दिव्य मालपुए के सेवन से आधि-व्याधि मिटा रहे।।
हर कोई एक दूजे को अलौकिक किस्से सुना रहे। 
बाबा कैसे करते हैं सब पर कृपा सबको बता रहे।।
भावपूर्ण जिसने किया निवेदन उसके मिटते कष्ट रहे। बंजर हृदय झील में देखो शतदल-नलिन खिलते रहे।।
एक आस,एक विश्वास लेकर यहाँ जो भी आते रहे। 
बाबा के प्रताप से उनके हर कार्य सहज ही होते रहे।।
जो अकिंचन किसी कारण से यहाँ आने में असमर्थ रहे।
हाथ जोड़,मस्तक नवांकर वो भी प्रसादी घर हैं पा रहे।।

नलिनतारकेश

No comments:

Post a Comment