Wednesday, 15 January 2020

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

 मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें 
***************************************
श्रीगणेश हुआ आज से,शुभ उत्तरायणी महापर्व का। 
प्राची दिशा,मकर राशिस्थ मार्तंड के,नूतन प्रवेश का।
देवलोक में भी हुआ प्रारंभ,षटमास के प्रभातकाल का।
मंगल,समस्त-विधान धरा में,हुआ प्रवाह पुण्यकाल का।।
महत्व है आज विशेष,त्रिवेणी में डुबकी लगा स्नान का।
वासना से सहज मुक्ति प्रदायक,स्निग्ध से आलोक का।।
पटाक्षेप शनैः शनैः होने लगा है,मौसम ये शीत ऋतु का।
प्रशस्त वहीं मार्ग दिख रहा,सुभग वसंत के आगमन का।।
जीवट भरा अतुलनीय उल्लास दिखा,जन-मन-मृग का।
मृदुल हरित दूब पर,उत्साह से मस्त,चौकड़ी भरने का।।
आशाओं की पतंग,गुनगुनी धूप सीने में भर,उड़ाने का।
इंद्रधनुषी-रंगों से सराबोर,आकाश तक उसे,पहुंचाने का।।
यह पर्व सीमित नहीं,है अनन्त अद्भुत समेटे विस्तार का।
जो बनाए,खगोलीय घटना से तारतम्य,श्रेष्ठ मानवता का।।
@नलिन#तारकेश

No comments:

Post a Comment