Sunday, 16 September 2018

श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन की बधाई

विश्वकर्मा जयन्ती के साथ विश्व के प्रथमपंक्ति मूधॆन्य भारतीय जननायक श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन की बधाई
¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

शतकोटि नमन बार-बार लाल-भारती जसोदा के मोदी जी।
बहुत मुबारक आपको नूतन वर्ष ये अपरंपार मोदी जी।।

लेकर आए नई सोच,नई डगर,नई उमंग तुम मोदी जी।
राष्ट्र निर्माण के पथ ले जाते हम सबको तुम मोदी जी।।

स्वच्छ मिशन की हो बात या चाहे फिर स्टाटॆ-अप की मोदी जी।
गांव-गांव तक पहुंचे लेकर मुहिम शौचालय की तुम मोदी जी।।

राष्ट्र बनेगा विश्वगुरु पुनः से इसमें अब संदेह नहीं मोदी जी।
कौशल विकास,मेक इन इंडिया से दिखता नया विकास मोदी जी।।

देदिप्यमान ऊर्जा से भरपूर "विश्वकर्मा"से तुम मोदी जी।
नवनिर्माण अखंड भारत का नेतृत्व सुरक्षित आपमें मोदी जी।।

यही मना रहे भारतवासी,जीवेत शरदाम् शतम् हों मोदी जी।
सप्ताकाश बुलन्दी गूंजे भारत मां की नमो-नमो हे मोदी जी।।

@नलिन #तारकेश

No comments:

Post a Comment