Sunday 9 November 2014

253 - तू राम-राम रट 

भीतर बाहर मन के कोने-कोने
उज्जवल, तू राम-राम रट।  शुद्ध निर्मलता पाने
राम-राम रट रसना, तू राम-राम रट।

राम रतन को जिह्वा में धर कर
आलोकित  कर ले सारा संसार
राम-राम.. . .

दिव्य चेतना आधार बना कर
तन मन प्रभु को अर्पित कर
राम-राम   .......

सूर, चैतन्य, मीरा, तुलसी ने खुद को एकचित्त कर
नित ध्याया हरी को जैसे, तू भी ध्यान लगाया कर
राम-राम   ……। 

No comments:

Post a Comment