Wednesday 10 October 2018

जय जय मां भवानी


सभी को नवरात्रि की बहुत बधाई
☆¤ॐ卐☆¤ॐ卐☆¤ॐ卐

जय-जय मां भवानी,तू ही जगत शक्ति अविनाशिनी।
हे मां,हम बालक-वृन्द सब तेरे तू ही हमें पालती।।

कभी-कभी,हम अज्ञानवश भूल कर तेरे संस्कार को।
गुमान करने लगते प्रमाद में,स्वयंभू स्वयं को। तब तू ही पहले अति स्नेह दे,सींचती लाल को।
फिर ना समझे यदि तो,तोड़ती हमारे अभिमान को।

जय-जय मां भवानी,तू ही जगत शक्ति अविनाशिनी।
हे मां,हम बालक-वृन्द सब तेरे तू ही हमें पालती।।

जड़-चेतन सभी में,सत्ता तेरी एकमात्र प्रख्यात है।
कोई ना है तुझसे किंचित बड़ा,ये हमें पूर्ण विश्वास है।
दसों दिशा ब्रह्मांड जितने भी,ज्ञात और अज्ञात हैं।
सब भृकुटि-विलास का ही,ये तेरी चमत्कार है।

जय-जय मां भवानी,तू ही जगत शक्ति अविनाशिनी।
हे मां,हम बालक-वृन्द सब तेरे तू ही हमें पालती।।

तेरा भजन,तेरी भक्ति हो निरंतर,मां प्रति श्वांस में।
रहूं चाहे जितना भी जड़ बुद्धि,मैं किसी भी जनम में।
भ्रमर बन सुधा रसपान हेतु,रहूं श्री चरण में।
यही एक कामना,यही एक याचना है तेरे दरबार में।

जय-जय मां भवानी,तू ही जगत शक्ति अविनाशिनी।
हे मां,हम बालक-वृन्द सब तेरे तू ही हमें पालती।।

@नलिन #तारकेश

No comments:

Post a Comment