Tuesday, 6 September 2016

"नलिन" नयन श्री राम हैं आपके



"नलिन" नयन श्री राम हैं आपके 
बंकिम छवि,लटकत कुंडल रतनारे। 
श्री प्रभा रूप मधुर प्रति अंग समाए 
चिक्कन कपोल,मधु भीगे ओंठ रसीले। 
भक्त हित धनुष-बाण कर में संभाले 
ढूंढ-ढूंढ मारते अवगुन सदा सारे। 
जग प्रसिद्द पतित उद्धारन विरद आपके 
खुशहाल हों जीव सभी ऐसा विचारिये। 
भक्ति पाएं आपकी बस यही हमें चाहिए 
चरण-शरण नाथ दे हमें आप उबारिए। 

No comments:

Post a Comment