Monday, 5 September 2022

संभवामि युगे युगे का तुमुल जयघोष धर्म संस्थापनार्थाय। 卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐

संभवामि युगे युगे का तुमुल जयघोष धर्म संस्थापनार्थाय।
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐

कबड्डी कबड्डी कबड्डी की तर्ज पर आज तो हर जगह।
बॉयकॉट बॉयकॉट बॉयकॉट का ट्रेंड वायरल हुआ है। 
लोगों को अब सचमुच जिसमें मजा बड़ा आने लगा है। 
यूं अब तो गड़े मुर्दे भी सारे उखाड़कर लाए जा रहे हैं।
नए पुराने सबका ढीला करैक्टर स्कैन किया जा रहा है।
कमरकस इच्छाधारी मायावी ड्रैगन ब्रह्मास्त्र बनके आया।
मगर फुस्स हो चला नहीं सो कहो कहाँ ये चलेगा दुबारा।
दरअसल हद से ज्यादा कसम से नंगी जमात सेक्यूलर की।
लाल चढ्ढी जो पहनी थी बमुश्किल वो भी अब उतर गई है।
तभी तो कलयुग में देखो जनता को ही कृष्ण बनना पड़ा है। 
शिशुपालों के खिलाफ बॉयकॉट ट्रेंड पूरी शिद्दत व शक्ति से। 
जाति-धर्म से उठकर ऊपर एकजुट हो निकालना पड़ रहा है।
दरअसल कंस,रावण,दुर्योधन सभी कलयुग में एक मंच पर। 
आकर खड़े हैं नेता,अभिनेता,आवार्ड वापसी गैंग आदि बनके।
सर तन से जुदा का परचम लहराने वाले भुला आपस की जंग। 
बेखौफ बेशरम होकर इनके साथ गठबंधन को तैयार खड़े हैं।
अतः संभवामि युगे युगे का तुमुल जयघोष धर्म संस्थापनार्थाय।
हम,आप,सभी को हर हाल में पुरजोर करते रहना पड़ेगा।
ये अपनी भारत की माटी रहे सदा-सदा को निष्कलुष,निर्मल।
बस इसकी ही खातिर संस्कारों की फसल को बचाना पड़ेगा।

नलिनतारकेश

No comments:

Post a Comment