Sunday, 4 September 2022

राधाष्टमी

राधा राधा राधा।राधा नाम है एक  धारा।

अहर्निश बहने वाला।अमर भक्ति का दाता।

श्री चरणों से बहता जाता।जिस में डूबा जग ये सारा। 

जिसने इसमें गोता खाया।उसने इसका स्वाद है जाना। 

हर पल सांसों का आना जाना।व्यर्थ यदि इसको न गाया।

जो चाहो तुम इसको पाना।शक्तिपुंज अद्भुत ये सारा।

मात्र सब समर्पण कर दो सारा।और नहीं कोई भी चारा।।

नलिनतारकेश 

राधे-राधे।

No comments:

Post a Comment