Thursday, 5 January 2023

राधा कृष्ण

अरुण "नलिन" अधर कृष्ण ने जब मधुर वेणु तान छेड़ी। दौड़ती-भागती आंचल फैलाए राधा सन्मुख हो गई खड़ी।।

अप्रतिम प्रेम सुधा-रस फिर तो क्या था बरसता रहा।
ब्रम्हांड के पोर-पोर नवल कौतुक की लग गई झड़ी।।

कजरारे चितवन आमने-सामने गुत्थम-गुत्था लड़ने लगे। बांवरी वृषभानसुता मनमोहन पर मगर अति भारी पड़ी।।

हास-परिहास,नोकझोंक का ये सिलसिला जो चला। 
कौन जाने कब तक ,जब थम गई काल की ही घड़ी।।

नलिनतारकेश

No comments:

Post a Comment