Friday, 26 March 2021

तदबीर से सजा लें

दुनिया के रंगमंच पर आए हैं तो यह कमा लें।
मिला है जो पात्र हमें बस सच्चाई से निभा लें।।
यूँ देखने को ही है हर शख्स बस यहाँ एक जैसा।
जुदा किरदार अपना जरा,आओ दमदार बना लें।।
धरती और आसमान,सरिता और पहाड़ के जैसा।
रखता जो हर कोई अनूठापन बस उसे जिला लें।।
बड़े सौभाग्य से मिला है हमें जो वरदान जिंदगी का। 
हर सांस आओ उमंग और उल्लास इसमें जमा लें।। तकदीर भी है इसमें कोई शक हो शुबहा तो है नहीं। 
हो सके जितना भी हमसे चलो तदबीर से सजा लें।।

नलिन @तारकेश

No comments:

Post a Comment