Wednesday, 3 January 2018

मुबारक नया साल


मुबारक हो बहुत आपको नया साल जो आया पूरे हों अरमान आपके नया साल जो आया।।

हर दिन डाले रहे खुशियां आपके कूचे पर डेरा।
महफिल-ए-दौर चलता रहे,सुबह-शाम नया साल जो आया।।

जोश-ए-जज्बात का छलकता रहे आपका मस्ती भरा प्याला।
कुछ कर दिखाने का आंखों में हो जुनून, नया साल जो आया।।

लुत्फ उठाएं हर एक पल का बिंदास बेखौफ आप।
मंजिल चूमें कदम आपके,नया साल जो आया।।

आन-बान-शान रहे बढ़ती चौगुनी हर एक दिन- रात आपकी।
"उस्ताद"बहार-ए-चमन करे इस्तकबाल नया साल जो आया।।

@नलिन #उस्ताद

No comments:

Post a Comment