Sunday, 14 August 2016

साई भुला दूँ ये दुनिया सारी



साई भुला दूँ ये दुनिया सारी
करता रहूँ बस तेरी चाकरी
ये ही इच्छा मेरी अधूरी
कर दे इसको जल्द तू पूरी
वर्ना कट जाएगी उम्र ये सारी
कैसे होगी फिर चाह ये पूरी
माया में नित डूबी काया मेरी
ले उबार,दे अपनी मंजूरी। 

No comments:

Post a Comment