Sunday, 19 June 2016

साईं -साईं नित रटो











साईं -साईं नित रटो
साँस -साँस हर बार
आज नहीं तो कभी तो होगा
इस जीवन का उद्धार।
संसय-भ्रम पीड़ा का
जब-जब हो संचार
साईं तेरी चरण कृपा का
आता तब-तब ध्यान।
कृपा करो अब त्वरा वेग से
वरना बिगड़ेगा हर काम
समय पर जो मदद मिले ना
वो तो है फिर बेकार। 

No comments:

Post a Comment