Wednesday, 9 May 2018

गिद्ध ही मंडरा रहे

कबूतर कहां अब कहीं भी नजर आ रहे। चारों तरफ तो अब गिद्ध ही मंडरा रहे।।

सांप और नेवले में हो गई दोस्ती।
रंगे सियार सब गंगा नहा कर आ रहे।।

अजब मजाक हो रहा अब तो आम जनता के साथ।
साईकिल स्टैंड वाले मरसिडीज में आ रहे।।

हाथों में पहन कर बघनखे खुलेआम अब तो। दस्त-ए-पाक मिलाने वो बहुत करीब आ रहे।।

दूर करने सियासत की गंदगी जो झाड़ू लाए थे।
स्याह चेहरे छुपाते अब तो वो ही नजर आ रहे।।

होने लगा खैरमकदम महफिल में हर तरफ।  सुनाने जो नई ग़ज़ल अब"उस्ताद"आ रहे।।

@नलिन #उस्ताद

No comments:

Post a Comment