Saturday, 31 March 2018

जय भक्त हनुमान

हनुमानजी महाराज के पावन प्राकटोत्सव की  बहुत-बहुत बधाई के साथ।।जयश्रीराम।।
ॐॐॐॐॐ卐ॐॐॐॐ卐ॐॐॐॐ卐

जय जय हो हे परम पूज्य,पवन पुत्र हनुमान। तुम जब हो साथ हमारे,क्यों रूठें भगवान।।

राम-चरण में रति तुम्हारी,निश्चल निर्विकार। उनके कारज हित लाॅघ गए,अथाह जलागार।।

खोज सुधि मां सीता की लाए,ऐसे तुम बलवान।
भक्त शिरोमणि हो तुम तो,हम पतितों के प्रान।।

लखनलाल पड़े भूमिपर,खो जब निजसंज्ञान।
प्राण बचाने बूटी लाए,तुम तुरत-फुरत हनुमान।।

सुग्रीव,विभीषण भेंट करवायी तुमने ही श्रीराम।
दोनों को फिर राज दिलाया,पर स्वयं सदा निष्काम।।

"नलिन"नयन छवि बसा दो,अब तुम अपने आराध्य।
कुछ और नहीं है विनती मेरी,बस यही एक है साध्य।।

@नलिन #तारकेश

No comments:

Post a Comment