Wednesday, 9 March 2022

होली

बनाओ ना बतिया,अब तो झूठी श्याम तुम हमसे।
सच-सच बोलो,कौन संग खेलन गए होली चुपके।।

रंग अबीर,गुलाल गलियन जब,मोड़-मोड़ पर बरसे।
तेरे तनिक दीदार को हम तो,दिन भर रहे तरसते।।

सदा रहा है फितरत में तेरी,ना आना वादा करके। 
जाने-बूझे फिर भी क्यों हम,आ जाते झांसे में तेरे।।

भई उमंग शिथिल तन-मन की,हम तो रहे बस प्यासे।
कब सुधि लोगे नटवर-नागर,जो सुधरें करम हमारे।।

ऐसी प्रीत निभाओगे तुम तो,फिर हमको कौन उबारे। 
खिले हुए थे जो"नलिन"सरोवर उर में वो हैं मुरझाते।।

@नलिन तारकेश

No comments:

Post a Comment