Tuesday, 1 June 2021

जय बजरंगी

जेठ मंगल का श्री गणेश 
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

लखनपुरी आज दिखता है,सब जन उल्लास भारी।
शुभ जेठ मंगल की हो गई लो,यहाँ शुरूआत न्यारी।। 
प्रेम इस नगरी से विशेष करते हैं,अपने प्यारे बजरंगी।
पता है उन्हें कि,जन-जन यहाँ का,है मस्तमौला,तरंगी।। 
मीलों परिक्रमा,नंगे पांव लेटकर जेठ की भरी दुपहरी। 
परवाह करते नहीं मिलने को वृद्ध,बाल,किशोर,नारी।।
लगाते जाते जयकारा सभी,जय लाल लंगोट वाले तेरी। जगह-जगह मीठे शरबत से होती है उनकी खातिरदारी।। 
यूँ होता अब वृहद भंडारा जिसमें प्रसादी विविध रहती।
पवनपुत्र को तो अपने तृप्ति बेसन के लड्डू से मिलती।।
जाति-धर्म?वर्ण-भेद की सब,टूटती जंजीर रूढ़िवादी। 
भावयुक्त हो भक्त कहते,दे दो हमें दुःखों से आजादी।। भक्त-कातर अपने हनुमान त्वरित हरते सबकी विपत्ति। कौन सी है कहो तो भला उनके सम्मुख असंभव मनौती।। चलो भक्तों आओ करें प्रार्थना में अब एक पल न देरी। महामारी मिटा प्रभु करेंगे खुशहाली की अरदास पूरी।।

@नलिनतारकेश

No comments:

Post a Comment