Tuesday, 10 April 2018

सुर छेड़ दिए हैं तुमने

बना बांस की मुरली जो सुर छेड़ दिए हैं तुमने।
फूंक मार कर पोर-पोर सुर छेड़ दिए हैं तुमने।।

नवल बसंत है उर दहलीज हमारे छाई।
भरे प्रेम रसीले जब सुर छेड़ दिए हैं तुमने।।

श्वेत-श्याम से"नलिन" खिल रहे नयन सरोवर में।
राधा मोहन युगल छवि से सुर छेड़ दिए हैं तुमने।।

मोह में तेरे देह बाॅवरी सुध-बुध अपनी भूली।
जो मुझको प्रीत से जकड़े सुर छेड़ दिए हैं तुमने।।

मैं ना भूलूंगा कभी भी तुमको जनम-जनम के फेर में।
ऐसी लगन"उस्ताद"लगा दी जो सुर छेड़ दिए हैं तुमने।।

@नलिन #उस्ताद

No comments:

Post a Comment