Sunday, 18 October 2015

दिल में मुझे अपने बसा ले तू

दिल में मुझे अपने बसा ले तू
मेरे दिल में या कुटिया छवा ले तू।
जिधर भी कदम चलें मेरे उधर चले तू
मेरे पावों को या अपनी मंजिल बना ले तू।
हर शख़्स में अपना दीदार करा दे तू
मेरे अक्स में या अपना रूप दिखा दे तू।
हर हंसी,हर गम,हर ज़ज्बात में समाया है तू
इस बात के अहसास की लियाकत दिला दे तू।
ए खुदा!मुझे अपना बना के मशहूर कर दे तू
तेरे लिए सब भुला दूँ या ये कूवत दिला दे तू।























Friday, 16 October 2015

मेरे बाबा की महिमा है बड़ी न्यारी




मेरे बाबा की महिमा है बड़ी  न्यारी 
देख-देख मंत्रमुग्ध है दुनिया सारी। 
कहते थे बाबा ही अपने श्री-मुख से 
आयेंगे भक्त हज़ार देश-विदेश से। 
होगा कैंची धाम फिर कौतुक हर रोज़ 
पाकर भोग-प्रसाद होगी सबकी मौज़। 
अटूट भाईचारे की बन गया ये मिसाल 
बाबा ने चुपचाप ही ,ऐसा किया कमाल। 

Thursday, 15 October 2015

मेरे अंतर्मन में



राम तुम हो मेरे अंतर्मन में 
मेरे क्या सबके ही उर में। 
फिर भी लेकिन ये क्यों होता 
दिखते नहीं कभी तुम मुझ में। 
यदि हो रहते,नहीं हो दिखते 
तो भी ऐसी कोई बात नहीं । 
पर ये तो सोचो,जब तुम बसते  
फिर क्यों रहते पाप ह्रदय में। 
जो भी हो कुछ तो है गड़बड़ 
जिसका करो अब इलाज हरे। 
वरना तो मेरा क्या,बेशर्म मै ठहरा 
होगा प्यारे!तेरा ही उपहास जगत में। 


गुरुदेव सुन लो मेरी करुण पुकार



गुरुदेव सुन लो मेरी करुण पुकार
देखो खड़ा हूँ मैं कब से तेरे द्वार।

यद्यपि विनय मेरी बड़ी भोली है सरकार
 तथापि भीतर तो है मल की गठरी अपार।

तो भी जो तेरे आगे लगा रहा हूँ गुहार
जानता हूँ अवश्य तू लेगा मुझे उबार।

करुणा निधान,वात्सल्य के अनुपम भण्डार
कब गिनेगा तू भला मेरे दुर्गुण अनेक हज़ार।

तू तो सदा है  प्रस्तुत करने मेरा उपकार
देकर ह्रदय को मेरे निर्मल नाम आधार।


Monday, 12 October 2015

माँ जानकी



माँ जानकी तेरे श्री चरण नलिन की महिमा अदभुत न्यारी
इन युगल चरणों की नख कांति पर मैं तोजाऊँ बलिहारी।
जितना वैभव सम्पूर्ण सृष्टि के लोक-लोक  में कुल संचित होगा
वो सब देख-देख एक छटा बस तेरी,प्रतिपल लज्जित होता होगा।
ज्ञान-विज्ञान,कलाऔर दर्शन आदि जो कुछ भी है इस ब्रह्माण्ड में
तेरे मात्र  भ्रू विलास का ही तो सारा खेल छुपा है माता रानी इनमें।
श्री राम चरण रति,निर्मल "नलिन" मति निशिदिन हो जाए
ऐसी अति उत्तम कृपा तू कर दे,जीवन सफल मेरा हो जाए।