Monday 3 October 2011

साईं तेरा जादू

साईं तेरा जादू अब सर चढ़ के बोलता है
जहाँ  देख़ू बस तू ही दिखाई देता है
मेरी क्या बिसात जो   कुछ भी कर सकूँ
मेरा हर काम तू ही तो किया करता है
ये नाम ये दौलत ये वाह-वाही मेरी
 क्या करूँ गुरूर ये तू ही तो दिया करता है
मंदिर,मस्जिद ,गुरुदारा और गिरजाघर 
रूप बदल कर बस तू ही तो बसा करता है
सुख, दुःख. उल्लास और बेचारगी 
जिन्दगी में हमारी तू ही  तो भरा करता है
कायनात में छायी है हर तरफ खुशबू तेरी
 महशूस हो अगर तो दीवाना बना देता है   

No comments:

Post a Comment