एहि कलिकाल न साधन दूजा।
जोग जग्य तप व्रत पूजा।। उत्तरकाण्ड 129/5
उचार लो तुम बस हरी का नाम
जैसे भी हो हर पल सुबह-शाम।
इस कलिकाल में कहाँ भला
वर्ना मिले तुम्हें जरा विश्राम।
जप-तप-पूजा और ध्यान-धारणा
इस युग कहाँ बनाए जरा भी काम।
एक आधार बस यही राम का नाम
धर्म,अर्थ,काम,मोक्ष का सुन्दर धाम।
No comments:
Post a Comment