Saturday, 18 February 2023

शिवेन सह मोदते

भला शिव कौन हैं?
                卐卐卐卐卐卐卐
       सभी को शिवरात्रि की बहुत बधाई 

आदि,अनादि,अर्धांगी,आशुतोष भला शिव कौन हैं?
इंदुशेखर, इष्टदेव, ईशान-ईश्वर भला शिव कौन हैं?
उमेश,उग्र,ऊर्ध्वरेता,ऋषभध्वज भला शिव कौन हैं?
एकनयन,एकलिंग,औघड़,औढरेश भला शिव कौन हैं?
कैलाशी,कामरिपु,कपाली,काशीनाथ भला शिव कौन हैं?   
खेमराज,गंगाधर,घोररूप,जटाधारी भला शिव कौन हैं?
तारकेश,तारणहार,दिगंबर,धर्मसेतु भला शिव कौन हैं? 
नटराज,नीलकंठ,पिनाकपाणी,परम भला शिव कौन हैं?
बम-भोला,ब्रह्मचारी,भद्र,भस्मशायी,भला शिव कौन हैं?महाकाल,मृत्युंजय,युगप्रवर्तक,योगी भला शिव कौन हैं?
रसज्ञ,रुद्रनाथ,लोकपति,ब्योमकेश भला शिव कौन हैं?
शांतस्वरूप,शुद्ध,शाश्वत,शशिभूषण भला शिव कौन हैं?
सहस्रमूर्धा,सुरेश्वर,सदानंद,सुक्ष्मात्मा भला शिव कौन हैं?
हर-रूप,हंस-गति,हिरण्यगर्भ,हरिप्रिय भला शिव कौन हैं?
त्रिलोकपति,तत्पर सेवारत भक्तों के भला शिव कौन हैं?
निर्मल "नलिन" सरोवर खिलखिलाते भला शिव कौन हैं?
उतर हृदयतल जाओ तब जान लोगे भला शिव कौन हैं?

शुभमस्तु। शिवेन सह मोदते।

No comments:

Post a Comment