ख्वाबों का तिलिस्मी काजल लगा लो आँखों में।
मुस्कुराना तुम भी सीख जाओगे मुश्किलों में।।
गंडे,ताबीज,चारागर की जरूरत ही न पड़ेगी तम्हें।
जो देखोगे असल वजूद अपना खुद की निगाहों में।।
रूप,रंग,किरदार जाने कितने बिखेरे हैं दुनिया में।
मौत ही मगर हमको सच्ची लगी सारे छलावों में।।
देते हैं सदा* जब दिल से उसको जलजलों में घिरके।आता है वो मसीहा बनके बचाने हमको मुसीबतों में।।
*आवाज
मिली जो कहीं "उस्ताद" निगाहें माशुके-हकीकी* से।*खुदा
धरी रह जाएगी सारी ये तुम्हारी मयकशी* मयकदों** में।। * शराब पीना **शराबखाना
No comments:
Post a Comment