दरवाजे खिड़कियां बंद कर घुटन न ओढ़ा कीजिए।
हुजूर थोड़ा ही सही रोशनदान तो अपना खोलिए।।
हर किसी में होती है खासियत जरूर कुछ न कुछ।
यूँ ही नहीं हर एक को बस एक आँख से तौलिए ।।
फूल हैं देखिए गुलशन में हजारों-हजार किस्म के।
जुदा रंग,खुशबू,बनावट सब को तरजीह* दीजिए।।
*वरीयता
फासले हो ही जाते हैं दूरियों के सफर में चलते-चलते।
थपेड़ों ने वक्त के डाली जो हर गिरह* प्यार से खोलिए।।
*गाँठ
"उस्ताद"जो ठान ले आदमी तो क्या नहीं है मुमकिन।
लकीरें बस तदबीर* से हाथों की अपनी बदल डालिए।।
*पुरूषार्थ
Amazing.👍👍
ReplyDelete