साम्यता
उनका चेहरा गुलाबी
खिलता गुलाब
तन-मन तभी शायद कटीला
करता सबको लहलुहान।
सम्बन्ध
सम्बन्ध पौधों से
विश्वास की धूप
सरलता की खाद
स्नेह के जल से
खूब फलते-फूलते।
मनीप्लांट
मैंने चिंता जताई
मनीप्लांट हमारे घर में
हरा-भरा नहीं होता।
उनका दिव्य-उवाच
मनी का प्लांट है
मनी के संस्कार पाया है।
आप किसी के घर से
चुरा के तो लगाएं
फिर मेरा दावा है
ये आपकी नाभि से भी उगेगा।
मियां - मिट्ठू
वे अपने आलाप का
इतना आलाप करते
की लोग उसे उनका
प्रलाप बता देते।
विवशता
मुद्रा की अभिलाषा में
उलटी -सीधी ,जाने कितनी
मुद्रा है हम रोज बनाते।
भारत भाग्य विधाता
भारत में अगर रहो तो
भाग्य भरोसे रहना
"भारत भाग्य विधाता " दरअसल
अपना राष्ट्रगान भी कहता।
उनका चेहरा गुलाबी
खिलता गुलाब
तन-मन तभी शायद कटीला
करता सबको लहलुहान।
सम्बन्ध
सम्बन्ध पौधों से
विश्वास की धूप
सरलता की खाद
स्नेह के जल से
खूब फलते-फूलते।
मनीप्लांट
मैंने चिंता जताई
मनीप्लांट हमारे घर में
हरा-भरा नहीं होता।
उनका दिव्य-उवाच
मनी का प्लांट है
मनी के संस्कार पाया है।
आप किसी के घर से
चुरा के तो लगाएं
फिर मेरा दावा है
ये आपकी नाभि से भी उगेगा।
मियां - मिट्ठू
वे अपने आलाप का
इतना आलाप करते
की लोग उसे उनका
प्रलाप बता देते।
विवशता
मुद्रा की अभिलाषा में
उलटी -सीधी ,जाने कितनी
मुद्रा है हम रोज बनाते।
भारत भाग्य विधाता
भारत में अगर रहो तो
भाग्य भरोसे रहना
"भारत भाग्य विधाता " दरअसल
अपना राष्ट्रगान भी कहता।
No comments:
Post a Comment