नवयुगल जोड़ी को ढेर आशीष के साथ
========================
मदहोशी का हर तरफ अजब,बना फसाना है आज।
दीवाना पी के नजरों से इसे,हुआ दीवाना है आज।।
जाने कितनी मुद्दतों बाद,दिल की अरदास है फली-फूली। हर तरफ बहकती बाहर का मौसम बना सुहाना है आज।। सूरज,चांद,सितारे सभी हैं हैरान-परेशान से आसमां में।
भला ये कौन बुना जिसने नायाब ताना-बाना है आज।।
"भंवरा" बंजर जमीन,गुलों की तमन्ना लिए भटका था बहुत।
खुदा ए नेमत देखिए महकता करीब ही खजाना है आज। मिला महबूब दिल को तो जन्नत का दीदार हो गया।
कहें और क्या जब "उस्ताद" ही आशिकाना है आज।।
नलिन "उस्ताद"
No comments:
Post a Comment