Thursday 20 January 2022

गजल:415: श्रद्धापूर्वक नमन पंडित बिरजू महाराज जी को

पंडित बिरजू महाराज जी को सादर श्रद्धापूर्वक नमन 
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐

आपसे आप ही रहे दूजा तो हमने कसम से कभी देखा नहीं।
नृत्य,लय,ताल पर ऐसा बारीक अमिट अभिनय सोचा नहीं।।

मोहक-व्यक्तित्व,अप्रतिम ओज संग,मधुर-मुस्कान आपकी।
कृष्ण के लीला सहचर रहने पर आपके अचरज होता नहीं। 

गिनती की तिहाई,टुकड़ों का रंग जिसने भी देखा है साक्षात आपका।
हृदय उसके शतदल "नलिन" खिला न हो ऐसा हो सकता नहीं।

अजर-अमर नायक वीणापाणि के सदा रहे विरल कृपा पात्र।
इंद्रधनुषी रास-रंग वैसा नख-शिख,हतभाग्य अब दिखेगा नहीं।

घुघुरुओं की थाप ने सुधा-रसधार अद्भुत समां बांधा मंच पर।
सुधिजन निसंकोच कहते "उस्ताद" अब ऐसा पैदा होगा नहीं।।

@नलिनतारकेश

3 comments:

  1. Your composition a great tribute to Kathak Samrat.

    ReplyDelete
  2. Truly touching tribute.

    ReplyDelete
  3. महान कथक कलाकार लास्य- सम्राट स्वर्गीय श्री बिरजू महाराज जी को कोटि नमन।🙏🙏 इस भावप्रवण श्रद्धांजलि-सरिता में मेरे अश्रु भी उन्हे अर्पित ....🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete