Thursday 7 April 2016

भारतीय नव-वर्ष "सौम्य " ---संक्षिप्त फल

भारतीय नव-वर्ष "सौम्य " ---संक्षिप्त फल 


7  अप्रैल, 2016 गुरूवार को  सायं 4 :54 पर सिंह लग्न में "सौम्य" नामक नया विक्रमी संवत 2073 प्रारम्भ होगा।  परन्तु शास्त्र नियमानुसार नव संवत का विधिवत प्रारम्भ 8 अप्रैल शुक्रवार से स्वीकार्य होगा और "शुक्र" ग्रह राजा तथा बुध गृह मन्त्री होंगे।  अतः इस दिन से जप, पाठ, पूजन आदि में "सौम्य" नामक संवत्सर  का संकल्प आदि में प्रयोग किया जायेगा। 
नव वर्ष प्रवेश लग्न चक्र : सिंह लग्न अर्थात प्रथम भाव जिसमें बृहस्पति व राहु बैठे हैं, चतुर्थ भाव वृश्चिक में मंगल, शनि, सप्तम भाव कुम्भ में केतु, अष्टम भाव मीन में सूर्य, चन्द्र, शुक्र तथा नवम भाव मेष में बुध  बैठे हैं।
सौम्य संवत्सर का फल : राष्ट्र में सुख,शांति में वृद्धि, कानून व्यवस्था में सुधार, उत्पादन अच्छा हो, उपयोगी वर्षा। सिंध प्रदेश (पकिस्तान, अफगानिस्तान आदि ) में आगजनी, अशांति आदि।
संवत्सर का वाहन :  दादुर अर्थात मेंढक होने से देश में कहीं अधिक वर्षा, भूस्खलन, प्राकृतिक प्रकोप संभव।
राजा शुक्र मंत्री बुध होने से देश में भोगविलास सुख सुविधाएं बढ़ेंगी। फल, फूल, खाद्यान्न गाय आदि चौपायों  में वृद्धि। व्यापारी सुखी, सम्भवतः कुलीनता में कमी, चरित्र दोष आदि बढ़ें, मीडिया फिल्म/टीवी  इस विषय पर काफी सक्रिय होंगे।

8 अप्रैल, चैत्र प्रतिपदा के दिन वैधृति योग           प्रातः 10 : 44 तक रहेगा। यद्यपि शास्त्रों में इसका पूर्वार्ध भाग ही विशेष दोषपूर्ण माना जाता है तथापि श्रेष्ठ यही होगा की 8 अप्रैल को प्रातः 10 :44 उपरांत ही नवरात्र का आरम्भ घट-स्थापन दीप पूजन आदि कृत्य किया जाये। 

लाभ हानि चक्र : इसके अनुसार  मेष, वृश्चिक, मकर, कुम्भ राशि वालों के लिए यह वर्ष बहुत शुभ है।  उन्हें अकस्मात् धन लाभ तथा भूमि/मकान आदि के  क्रय विक्रय से लाभ।  वृष, तुला, धनु व मीन राशि वालों को धन प्राप्ति के अवसर का योग मध्यम है तथा उनको अपने खर्चों पर नियंत्रण करना चाहिए।  मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए धन प्राप्ति अत्यन्त कठिनाई से ही संभव है।  वहीँ उन्हें अपने शारीरिक स्वास्थय पर भी ध्यान देना चाहिए।  कर्क और सिंह राशि वालों के लिए भी यह वर्ष हानि की ही संभावनाओं को अधिक व्यक्त करता है।
*********************************************************************************

1 comment:

  1. अभुतपूर्व जानकारी .साधुवाद.

    ReplyDelete